February 6, 2025

पटनासिटी में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती

पटना। बिहार में अपराधी बैखोफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह खत्म हो गया है। ऐसा एक मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है। जहां बैखोफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुरानी चौकी स्थित बाबू भूप सिंह लेन के पास बाइक सवार अपराधियों ने बीती रात एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। युवक की पहचान 24 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई, जो केदारनाथ मठ का रहने वाला है। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक सोनू को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं को पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल घायल सोनू के परिजनों को फोन कर सूचना दे दी गई है। इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू की मां बताया कि हमें पुलिस द्वारा पता चला की सोनू को गोली मार दिया गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

You may have missed