February 7, 2025

बेगूसराय में युवक ने घर में खुद को गोली मार की खुदकुशी, किसी से विवाद होने पर उठाया ये कदम

बेगूसराय। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर चतुर्भुज वार्ड 17 में युवक ने अपने घर में खुद को गोली मारकर जान दे दी। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मरने वाल विष्णुपुर चतुर्भुज के रंजन सिंह का बेटा हिमांशु शेखर उर्फ मुरारी कुमार (21) के रूप में हुई है। हिमांशु शेखर किसी बात से नाराज था, इसके बाद उसने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने पुलिस को दी।

मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। हिमांशु शेखर का घर के बाहर किसी से विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह बहुत परेशान था।

परिजनों ने उसे काफी समझाया भी था लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं था। इसके बाद उसने आवेश में आकर खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि हिमांशु शेखर उर्फ मुरारी नामक युवक ने अपने घर में खुद ही सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि मुरारी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। वह चार बार जेल भी जा चुका है।

 

You may have missed