पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते फरार हुए बाइक सवार अपराधी
पटना। नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं। मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। देर रात को सत्यम कुमार बाइक पर सवार होकर पटना से अपना घर लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने नेउरा गंज के पास मौका मिलते ही उस पर गोली मार दी, गोली उसके पेट में जा लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को उठाकर पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुये डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या की मिली है। घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।