February 7, 2025

औरंगाबाद में अपराधियों ने सब्जी बेचने वाले युवक की गोली मारकर की हत्या

औरंगाबाद। जिले के चित्रगुप्त नगर में मंगलवार की सुबह हथियारों से लैस अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाने को दी, जिसके बाद सदल बल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।युवक मोहल्ले में घूम-घूमकर सब्जी बेचता था जिस दौरान युवक को गोली मारी गई उस समय युवक ग्राहक को सब्जी देकर पैसा ले रहा था।

उसी वक्त दो अपराधियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद युवक मोहल्ले की ओर भागने लगे। इस दौरान एक अपराधी ने युवक के सिर में गोलियां मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले कि जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया युवक को दो अपराधियों ने गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

You may have missed