पटना में नाबालिग को शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण; वीडियो किया वायरल, केस दर्ज
पटना। राजधानी के पटना के फुलवारीशरीफ के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने अपने नाबालिग प्रेमिका का फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिक के परिजनों ने इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ थाने में शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज कराया है। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि पीड़िता की उम्र 14 वर्ष है, जबकि लड़के की उम्र 18 वर्ष है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की को लड़के से प्रेम हो गया। इस बीच दोनों लगातार घर वालों से छुप-छुप कर मिलते रहे। इस बीच लड़के ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाया। इस बीच लड़के ने अपनी नाबालिग प्रेमिका का फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। फोटो और वीडियो वायरल होते ही परिवार के लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई। लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ थाने में नाबालिग बेटी के यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक फरार है। उन्होंने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शनिवार को लड़की का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।