समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पावर सब स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंका शव

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाने के मगरदही चंदवारी स्थित पावर सब स्टेशन में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गाेली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाशों ने उसका शव पास के झाड़ी में फेंक दिया। युवक की पहचान इसी मोहल्ला के रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर के रूप में की गई है। रितेश के पीठ में एक गोली लगी। रितेश मोहनपुर पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी का करीबी बताया गया है। घटना की सूचना पर मध्य रात्रि में ही पुलिस ने शव जब्त कर लिया। पुलिस ने पावर सब स्टेशन के दो कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार के लोगों ने भी कुछ नहीं बताया है। मृतक करीब आठ साल पूर्व राजद की पूर्व एमएलसी रोमा भारती के भाई की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। युवक का मोबाइल मौके पर नहीं मिला है। मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता चल सकेगा कि मृतक को किसने रात फोन किया था। उधर, पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर से एक गोली का पीलेट मिला है।
परिजनों के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे रितेश खाना खाने के बाद सोने जा रहा था इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन पर बात करते हुए रितेश घर से निकल गया। परिवार के लोगों ने उसे चंदवारी की ओर जाते हुए देखा। चंदवारी पर पावर सब स्टेशन है। पावर सब स्टेशन व रितेश के घर की दूरी सौ मीटर के करीब होगी। लोगों ने बताया कि देर रात 12 बजे तक रितेश घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने इसकी खोज शुरू की। इसी दौरान पावर हाउस में एक युवक की हत्या की सूचना मिली। जब परिवार के लोग पावर हाउस पहुंचे तो झाड़ी के पास खून से लथपथ रितेश का शव मिला।
माना जा रहा है कि बदमाशों से घिरने के बाद रात रितेश भाग रहा होगा इसी दौरान बदमाशों ने पीछे से उसके पीठ में गोली मारी है। हालांकि, रितेश के नाक व मुंह से खून निकले के कारण शुरू में पुलिस को लगा कि उसके मुंह में गोली मारी गई है। लेकिन जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पीठ में गोली लगी हुई है। पोस्टर्माटम में एक गोली का पीलेट मिला भी है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने काफी नजदीक से उसे गोली मारी है।
वर्ष 2012 में राजद की पूर्व एमएलसी रोमा भारती के भाई की हत्या कर शव को रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में लटका दिया गया था। इस मामले में एमएलसी पारिवार ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन उक्त मामले में पुलिस ने रितेश व जितवारपुर के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि उस समय तत्कालीन एमएलसी ने गिरफ्तार युवकों को निर्दोष बताया था। उन्होंने पुलिस से युवकों को छोड़ने को भी कहा था लेकिन पुलिस ने युवक को दोषी मानते हुए जेल भेजा था।
लोगों ने बताया कि वर्ष 2011 में रितेश के पिता श्याम देव श्रीवास्तव की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी। रितेश का एक भाई रेलवे में नौकरी करता है। रितेश अपनी मां व एक अन्य भाई के साथ मगरदही मोहल्ला में रहता था।