February 8, 2025

पटना : 17 दिन से लापता है युवक, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा के विष्णुपुरी इलाके से विगत 17 दिन से एक 26 वर्षीय युवक भोला कुमार लापता है। युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। इस बाबत लापता युवक के परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया है।

लापता युवक का बड़ा भाई मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग चितकोहरा से विष्णुपुरी इलाके में अपने मौसी आरती देवी के घर में रहते हैं। पिछले माह 28 अप्रैल से छोटा भाई भोला कुमार लापता है। वह मानसिक रूप से कमजोर भी है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन घर से चितकोहरा स्थित मनोहर मंदिर आया-जाया करता था। उस दिन भी वह सुबह 9 बजे घर से नीले रंग की शर्ट और ब्लू जींस पहन कर निकला लेकिन जब रात 12 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो हम सभी ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला तो सगे संबंधियों से फोन कर जानकारी ली, पर कोई पता नहीं चला।

उन्होंने बताया कि उस दिन इलाके में एक रिसेप्शन पार्टी भी था, जिसके कारण हम सबों को लगा कि वह रिसेप्शन में गया होगा, जिसके कारण हम लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब रात 12 बजे नहीं लौटा, तब हमलोगों ने खोजबीन शुरू की। जब उसका कोई अता-पता नहीं चल सका, उसके बाद 30 अप्रैल को गर्दनीबाग थाना में गुमशुदा होने का आवेदन दिया, लेकिन घटना के 17 दिन गुजर जाने के बाद भी लापता भाई का कोई अता-पता नहीं चल सका है। उन्होंने थाना प्रभारी से लापता भाई की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। वहीं अनहोनी को लेकर परिजन आशंकित भी हैं।

 

You may have missed