PATNA : गांधी सेतु से युवक ने लगाई गंगा नदी में छलांग, एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
पटना। पटना के गांधी सेतु से एक युवक ने मंगलवार की शाम गंगा नदी में छलांग लगा दिया। युवक गंगा नदी की गहराई में चला गया था। उसकी जिंदगी बचनी मुश्किल थी। लेकिन, छठ पर्व को लेकर एक्टिव एनडीआरएफ के एक कांस्टेबल की वजह से उसकी जान बच गई। एनडीआरएफ की टीम ने सही सलामत नदी की गहराई से उसे निकाल लिया।
छठ पूजा को लेकर एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर मुस्तैद है। साथ ही मोटर बोट से गंगा नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। गाय घाट इलाके में गांधी सेतु के पास सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह और कांस्टेबल श्रीकांत पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान एक युवक पुल से गंगा नदी में कूद गया। पेट्रोलिंग टीम की नजर जैसे ही पड़ी, तुरंत घाट पर मौजूद अपनी टीम को भी एक्टिव कर दिया। इसके बाद मोटर वोट पर मौजूद कांस्टेबल श्रीकांत ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी। नदी की गहराई और तेज धार की वजह से रेस्क्यू करने में कांस्टेबल को परेशानी हुई। लेकिन इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी। युवक को नदी की गहराई से निकाला और अपनी टीम की मदद से मोटर बोट पर डाला। फिर उसे गाय घाट लाया गया। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने शुरूआती इलाज कर उसे एनएमसीएच भेज दिया।
एनडीआरएफ के अनुसार, गंगा में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान अंसारी के रूप में हुई है। उसने सुसाइड करने का कदम क्यों उठाया? वह कहां का रहने वाला है? यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। उसके पेट में पानी भर गया था। जिसे घाट पर ही निकाल दिया।