सीवान में पैसे की लेनदेन में युवक को चाकू मारकर किया घायल, गंभीर हालत में पटना रेफर
सीवान। बिहार के सीवान जिले में पैसे की लेनदेन में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है। घटना जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव की है। चाकू बाजी में घायल पकवलिया गांव निवासी अलखदेव सिंह का पुत्र चंदन सिंह है। पीड़ित में बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति उसके पास गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे पहुंचे। घर के पास स्थित फुलवारी में कुछ लोग मुझे ले गए और मेरे से 10000 की मांग करने लगे। मेरे से उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां ने मेरे से 10000 लिया है, वह रुपया मुझे वापस लौटा दो। मैंने कहा कि इस रुपया के बारे में मुझे नहीं पता है मेरे मां से आपने लिया है तो आप मेरी मां से ही वापस ले लेना। इतना में ही चाकू से आधा दर्जन बार वार कर फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से चंदन को इलाज के लिए पहले महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने समान रेफर कर दिया। सीवान के सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। चंदन घर पर अकेले ही रहता है इसके पूरे परिवार वाले दिल्ली रहते हैं। दरौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस मामले में थाने में कोई आवेदन फिलहाल नहीं पड़ा है। आवेदन मिलते हैं आगे की कार्रवाई की जाएगी।