रोहतास में खेत में पटवन करने के लिए जा रहा युवक पैर फिसलने से नहर में गिरा, डूबने से मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/drowning.jpg)
रोहतास । कछुआ थाना के सरैया गांव में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सरैया गांव के बीतन सिंह (35) के रूप में हुई। घटना के बारे में मृतक बीतन सिंह के भाई बिरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह बीतन अपने सरैया गांव स्थित घर से अपने खेतों में पटवन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बड़की नहर के पास से गुजर रहा था। बारिश होने से गीली मिट्टी में पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पास के खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने बीतन की आवाज सुनी, इसके बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर नहर के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नहर में गिरे बीतन को पानी से बाहर निकाला, लेकिन पानी में दम घुटने से बीतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना परिजनों को दी। आननफानन में बीतन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बीतन को मृत पड़ा देखकर परिवार वाले दहाड़ मार कर रोने लगे।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना कछवां थाने को दी, जिसके बाद कछवां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। बीतन की मौत के बाद सरैया गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।