शादी की जगह मातम : बहन के परिवार को रांची से लेकर आ रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, 26 को होना था उसका विवाह
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/dead-body-1.jpg)
पटना । पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस से अपनी शादी के लिए अपनी बहन के परिवार को रांची से लेकर आ रहे युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना के बाद जीआरपी ने मौके से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। तारेगना जीआरपी थाना अध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
बता दें की दानापुर के तकियापुर के रहने वाले रमन जायसवाल के 29 वर्षीय बेटे रौशन जायसवाल की शादी 26 मई को होनी थी। अपनी शादी के लिए वह रांची के रातू रोड लक्ष्मीनगर पिस्का मोड़ में रह रही अपनी बहन नीतू कुमारी, भगिना और भगिनी को लेकर जनशताब्दी से अपने घर दानापुर आ रहा था। रात में 9:30 बजे के आसपास जब ट्रेन तारेगना स्टेशन पर पहुंची तो रौशन पानी की बोतल लेकर पानी भरने स्टेशन पर उतरा. उसी क्रम में ट्रेन खुल गई. उस वक्त ट्रेन पकड़ने के क्रम में रौशन का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि रौशन की गुरुवार के दिन ही हल्दी की रस्म होनी थी। गुरुवार को मृतक रौशन का शव जब उसके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। रौशन की बहन नीतू कुमारी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है। मृतक रौशन माता-पिता का एकलौता बेटा था।