December 22, 2024

अरवल में धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्‍या, आक्रोशित लोगों ने घेरा आरोपित का घर

अरवल। बिहार के अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी 18 वर्षीय रंजीत कुमार की धारदार हथियार से काटकर हत्‍या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव आइयारा गांव के निकट पाया गया। युवक की गर्दन पर जख्‍म के निशान हैं। हत्‍या की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को उन्‍होंने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का आक्रोश व तनाव देख एसपी हिमांशु शंकर द्विवेदी व एएसपी रोशन कुमार समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। पीड़ित स्वजनों के अनुसार आइयारा गांव निवासी सोनू सिंह के यहां सोमवार की रात तिलक समारोह था, जिसकी तैयारी को लेकर पिछले आठ दिनों से रंजीत और पास के ही मोहर बिगहा गांव का एक युवक मजदूरी कर रहा था। सोमवार को तिलक समारोह के दिन भी दोनों आये थे। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद रात में मोहर बिगहा गांव का मजदूर रंजीत को शराब पिलाने के लिए अपने साथ आइयारा गांव के ही बबलू सिंह के यहां ले गया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बबलू सिंह के घर के समीप बधार में रंजीत का शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची करपी पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो बबलू सिंह के घर से बधार तक यहां वहां खून के धब्बे मिले। पुलिस जब बबलू सिंह के यहां पहुंची तो वह फरार था। उसके कमरे में भी खून के धब्बे पाए गए। धारदार हथियार से रंजीत की गला रेतकर हत्या की गई थी।

वही घटना से आक्रोशित युवक के स्वजन व ग्रामीणों ने बबलू सिंह के घर को घेर लिया और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के घर को सील कर दिया और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित बबलू सिंह सपरिवार पटना के बिहटा में मकान बनाकर रहता है। चार दिन पहले वह अकेले गांव आया था। कुछ माह पहले बबलू सिंह ने गांव में एक बीघा जमीन बेची थी, जिसमें कुछ भाग रंजीत ने भी खरीदी थी। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में पहले कई बार कहासुनी हो चुकी थी। आशंका है कि इसी विवाद में बबलू सिंह ने साजिश के तहत उसे अपने घर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद रंजीत के साथ आया मोहर बिगहा निवासी मजदूर भी फरार है। ग्रामीण बताया कि बबलू सिंह को सोमवार की शाम शराब के नशे में पिस्टल लहराते भी देखा गया था। अरवल एएसपी रोशन कुमार ने बताया कि आरोपित बबलू सिंह के घर को सील कर दिया गया है। पटना से एसएफएल की टीम जांच के लिए आ रही है, जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed