February 7, 2025

युवक का हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने का वीडिया वायरल, पंचायत में सुनाई गई थी सजा

नवादा । नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र की कुंज पंचायत के दिरमोबारा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक के हाथ पैर बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों को युवक की पिटाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। साथ ही वे गांव का भी नाम ले रहे हैं।

वीडियो को शिव मंदिर परिसर में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें युवक के हाथ पैर बांधकर दो- तीन लोग डंडे से उसकी पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवक की पिटाई करने वालों में गांव के लोग और बीजेपी के एक पूर्व नेता का भाई भी बताया जा रहा है। वह युवक को गाली देने के साथ ही उसकी पिटाई भी करता है।

पिटाई से पहले मंदिर परिसर में पंचायत बैठी थी। इसमें युवक के हाथ पैर बांधकर पीटने की सजा सुनाई गई। इस दौरान पीड़ित के घरवाले उसे छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। युवक पर किसी के घर में गलत नीयत से घुसने और मोके पर पकड़ लिए जाने का आरोप लगा है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच चल रही है। कानून को हाथ में लेने और इस तरह का फैसला सुनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

You may have missed