सीवान में 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या: लाश फेंकी, मिले चोट के कई निशान
सीवान। बिहार के सीवान जिले में एक 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव आन्दर थाना क्षेत्र भवराजपुर में मिला है। मृतक आन्दर थाना क्षेत्र के संजलपुर निवासी वीरेंद्र बैठा का पुत्र मनीष कुमार बैठा है। परिजनों ने कहा कि गुरुवार की रात करीब 9.00 बजे, मनीष घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला। रात में वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली कि भवराजपुर में मनीष की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। परिजन भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि मनीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मनीष के शरीर पर काफी चोट और जख्म के निशान हैं। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने कहा कि मनीष की पीट-पीटकर हत्या की गई है। हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों के बयान और आवेदन के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। मनीष पटना में रहकर नीट की तैयारी करता था। वह 2 माह पूर्व अपने गांव आया था। फिलहाल संजलपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था।