February 8, 2025

सहरसा में शादी समारोह से लौट रही युवती का अपहरण कर समूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार व तीन फरार

सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के बलहुआ नहर के पास एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान गाड़ी से आए चार युवकों ने पहले उसका अपहरण किया, फिर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। इसके बाद उसे डरा धमका कर छोड़ दिया। पीड़ित युवती ने घर पहुंच कर अपने साथ घटी पूरी वारदात को अपने परिजन को बताया। इसके बाद सदर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई। सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी उपेंद्र यादव उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के परिजन ने बताया कि युवती अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। देर रात भोज खाने के बाद वापस गांव लौट रही थी। बलहुआ नहर के पास चार चक्का वाहन से आए चार युवक ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों में सिमराहा, वार्ड नंबर 35 निवासी मो. हासिम, वार्ड नंबर 35 निवासी प्रभास कुमार और बलहुआ बैजनपट्टी गांव का विजय यादव फरार हो गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है।

सदर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली थी। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी बचे आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

You may have missed