November 22, 2024

राहुल गांधी पर ललन सिंह का तंज़, बोले- यात्रा के बाद भी आप पप्पू ही रहेंगे

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आरजेडी और कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार और जेडीयू पर जमकर हमला बोला जा रहा है। हालांकि जेडीयू भी लगातार दोनों पार्टियों पर पलटवार कर रही है। इसी कड़ी में जेडीयू नेता ललन सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधीजी, आपने कहा है कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई। इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता। शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं। ललन सिंह ने यह भी कहा कि आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे। अपने पोस्ट में ललन सिंह ने लिखा है कि जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार का निश्चय था और यह मुद्दा उन्होंने (नीतीश कुमार) स्वर्गीय वीपी सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था। आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जदयू की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया। ललन सिंह ने आगे कहा कि देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए। यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है। अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार को राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों का महागठबंधन जदयू अध्यक्ष के बिना राज्य में समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि (हमें) नीतीश जी की कोई ज़रूरत नहीं है। इसके पहले राहुल गांधी मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे तो सबसे पहले नीतीश कुमार पर चुटकुला सुनाया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने मुझे यह चुटकुला सुनाया। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के दौरान सभी राज्यपाल भवन पहुंचे थे। सभी शपथ लेते हैं। तालियां बजती हैं। बीजेपी व जदयू के सभी मंत्री व नेता होते हैं। शपथ समारोह के बाद नीतीश रवाना होते हैं। गाड़ी में उन्हें याद आया कि वह शॉल लेना भूल गए हैं। उन्होंने गाड़ी घुमाने के लिए कहा। जब वह पहुंचे तो गवर्नर भी चौंक गए। उन्होंने कहा नीतीश जी इतनी जल्दी वापस आ गए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed