PM मोदी व CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
यूपी। शराब के नशे में धुत युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ATS की टीम भी इसको लेकर सक्रिय हो गई है। दरअसल, यह पूरा मामला यूपी के गोरखपुर में नौकरी ना मिलने पर एक शख्स ने PM मोदी व CM योगी आदित्यनाथ को डायल 112 पर फोन कर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ATS की टीम को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर इस युवक को गोरखपुर से दबोच लिया है। उसके बाद कुछ से पूछताछ की गई। वही इस दौरान इस युवक के ऊपर कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली है। यूपी पुलिस को आशंका है कि इस ने शराब के नशे में ऐसा किया। फिलहाल पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, आरोपी युवक गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवड़ार गांव का रहने वाला संजय पुत्र रघुपति खेती व मजदूरी करता है। वह अक्सर देवरिया के भुजौली कॉलोनी में भी मजदूरी करने जाता रहता है। उसने डायल 112 पर फोन कर खुद को देवरिया के भुजौली कॉलोनी का रहने वाला है। अरुण बताते हुए कहा कि उसे रोजगार नहीं मिल रहा है, इसलिए CM योगी व प्रधानमंत्री को जान से मार देगा। वही डायल 112 कंट्रोल ने इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष देवरिया को दी। पुलिस ने भुजोली कॉलोनी के चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर अरुण पुत्र अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वही इधर इस घटना को लेकर SP देवरिया संकल्प शर्मा के अनुसार एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन करके धमकी दी थी। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ATS की टीम ने भी जांच की है। अब तक की जांच में उसकी कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली है। मामला गंभीर है, इसलिए सभी बिन्दुओं की जांच पड़ताल की जा रही है।