PATNA : विद्यालय के बच्चों ने नए साल की मस्ती में मनाया जश्न
- नए साल में नई उमंग और उत्साह के साथ करें पढ़ाई और अपना जीवन आगे बढ़ाएं
पटना(अजीत)। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारीशरीफ, पटना में बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। एक जनवरी को विद्यालय खुला था फिर भी बच्चों के नही आने के कारण नए साल का आगाज विद्यालय में नही हो पाया था। वही आज यानी मंगलवार को विद्यालय में बच्चों की उछल कूद और चहल कदमी से नजारा बदला बदला हुआ था, नए साल के नई उमंग उत्साह के साथ बच्चे विद्यालय में पहुंचे और खूब धमा चौकड़ी मचाते हुए मस्ती की। न्यू ईयर में पहले ही तरह हमेशा लगन से पढ़ाई करने और मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि बच्चों के साथ नए साल की मस्ती सबसे पहले विद्यालय परिसर में अशोक का पौधा लगाकर किया गया। बच्चों ने तरह-तरह के नया साल का कार्ड बना कर एक दूसरे को दिया व एक दूसरे को नए साल की शुभकानाओ से विश किया। सभी बच्चों द्वारा केक काटकर नया साल मनाया गया। बच्चो ने जमकर नए साल का जश्न मनाया और गोलगप्पे खाने का आनंद लिए। आगे बढ़ने का संदेश बच्चो को दिया गया।