September 8, 2024

दुर्गा पूजा में बाइकर्स पर पैनी नजर : CCTV से भीड़ों की निगरानी, जिला प्रशासन ने कसी कमर

पटना। राजधानी पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी आखरी चरम पर है। पूजा पंडाल और सड़क सज-धज के तैयार हो गई। वही जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। बता दे की दुर्गा पूजा के दौरान शहर भर में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में बाइकर्स गैंग भी काफी उत्पात मचाते है। वहीं अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं। लेकिन इस बार पटना पुलिस ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। पूजा को ध्यान में रखते हुए कई टीमें गठित की गई है जो अपराधियों पर पैनी निगाहें रखेंगी। साथ ही बाइकर्स पर विशेष नजर रखेगी। वही इस कड़ी में कई जगहों को भी चिन्हित किया गया है। सिटी SP सेंट्रल वैभव शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि हर साल पटना के डाकबंगला चौराहे पर काफी भीड़ होता है। पटना के विभिन्न क्षेत्र में भी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में अपराधी भी भीड़ पर अपनी निगाह रखते हैं। मोबाइल स्नैचिंग से लेकर चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं बाइकर्स राजधानी पटना में काफी उत्पात मचाते हैं। वही इसे लेकर पटना पुलिस के द्वारा आज पटना IG के नेतृत्व में बैठक की गई। जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे। बता दें कि इस बैठक में अपराधियों पर नकल कसने के लिए कई निर्देश दिए गए। वहीं, सिग्नेचर व बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। वही इसके अलावा CCTV कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। वहीं पूजा पंडाल में भी कैमरे लगाए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का काम किया जाएगा। वही पटना के मरीन ड्राइव, PMCH और दीदारगंज जैसी जगहों पर विशेष बल तैनात किए जाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed