फतुहा : ‘यास’ के कारण प्याज की फसल पूरी तरह से डूबकर बर्बाद, किसान मायूस
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/fasal.jpg)
फतुहा। बीते दो दिन से यास तूफान के कारण हो रही वर्षा से पटना के फतुहा प्रखंड क्षेत्र के खेतों में लगे प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में जल जमाव होने से प्याज की फसल पूरी तरह से डूबकर बर्बाद हो गई। किसानों की माने तो यह हाल पीछे के मौसम में लगे गरमा प्याज की है। प्याज की फसल के नुकसान होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गंगापुर गांव में तो दर्जनों किसान की प्याज की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गई है। हालांकि प्याज की फसल तैयार थी लेकिन पानी लग जाने से खेतों में लगे सारे प्याज फूल गये हैं और सड़ने लगे हैं। जहां किसान अपनी प्याज की फसल को देख मायूस हैं, वहीं सरकार से अनुदान मांग रहे हैं ताकि किसानों को उनके हुई आर्थिक क्षति को पूरा किया जा सके।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)