चक्रवाती तूफान ‘यास’ बिहार आते-आते पड़ा कमजोर, लेकिन अगले 48 घंटे तक दिखेगा असर, CM ने की यह अपील

पटना। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ बिहार आते-आते कमजोर पड़ गया है। ओडिशा से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान की गति घटकर बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में 55 और मध्य क्षेत्र में 10 किमी प्रति घंटे की रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कमजोर पड़ने के बाद भी राज्य में इसका असर अगले 48 घंटे तक दिखेगा।
बता दें पटना सहित राज्य के 10 जिलों में तेज हवा के साथ गुरूवार को पूरी रात बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह भी इन जिलों में तेज बारिश हुई। इनमें पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं। पटना के पत्रकार नगर, हनुमान नगर, लंगर टोली, कदमकुआं जैसे इलाकों में घरों में बरसात कास पानी घुस गया है।
दो दिन तक ऐसे ही बने रहेंगे हालात
शुक्रवार को राज्य के 38 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है। जबकि, 28 जिलों में मध्यम बारिश की आशंका है। अगले दो दिन तक इसी तरह के हालात रहने की उम्मीद है। किसी भी आपातकाल की स्थिति में सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को जिलों में तैनात किया है। वहीं, बारिश और तूफान की वजह से दक्षिण और पूर्वी बिहार में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। कई शहरों में बिजली गुल है। तूफान के कारण एनटीपीसी ने पांच बिजली घरों की आठ यूनिटों को बंद किया है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
सीएम नीतीश ने की सावधानी बरतने की अपील
इधर, चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहारवासियों से सावधानी बरतने की अपील किया है। सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि चक्रवाती तूफान यास के कारण लगातार बारिश और तेज हवा से कई जिले प्रभावित हुए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति और सड़क पर आवागमन जारी रहे एवं जल जमाव न हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारीगण मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। बिहारवासियों को भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए।

You may have missed