यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश यादव ने कुर्था विधानसभा क्षेत्र से ठोंकी दावेदारी,एक दशक से कर रहे हैं पार्टी की सेवा
पटना।राजद के युवा नेता तथा राष्ट्रीय यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश यादव ने जहानाबाद के कुर्था विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोंकी है।लवकुश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी फोरम में अपनी संभावित दावेदारी को लेकर अपना प्रोफाइल जमा कर दिया है।13 वर्षों से बतौर युवा नेता राजद की सेवा करते चले आ रहे लवकुश यादव को पूरी उम्मीद है कि पार्टी अब तक किए गए उनके कार्य एवं निष्ठा को देखते हुए उन्हें जहानाबाद से कुर्था विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाएगी।लवकुश यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी में पार्टी को किसी प्रकार की अड़चन आती है।तो वे अरवल विधानसभा क्षेत्र से भी अपनी चुनावी तैयारी कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि वह 2008 से राजद से जुड़े रहे हैं।युवा राजद के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।अभी युवा राजद के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं।इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव के द्वारा गठित यदुवंशी सेना तथा धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ दोनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।लवकुश यादव ने कहा कि युवाओं की सरकार के नारे को धरातल पर यथार्थ चित्रण करने के लिए पार्टी नेतृत्व पार्टी में सक्रिय कुछ युवा नेताओं को टिकट देने जा रही हैं।इसलिए मुझे भी ऐसा प्रतीत होता है की पार्टी मुझे इस विधानसभा चुनाव में मौका देगी।बताते चलें कि लवकुश यादव लगभग एक दशक से पूरी निष्ठा के साथ पार्टी तथा पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों पुत्र तेजप्रताप तथा तेजस्वी के साथ रहे हैं।राजद के सभी राजनीतिक कार्यक्रमों में लवकुश यादव की मजबूत भागीदारी रही हैं।इसलिए लवकुश यादव ने पार्टी फोरम में अपना बायोडाटा जमा करते हुए युवा कोटे से जहानाबाद जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र से पार्टी सिंबल का मांग किया है।