BIG BREAKING : तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री बन सकती हैं बिहार की नई डिप्टी CM, पार्टी का संचालन करेगें तेजस्वी
पटना। बिहार की नई सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। वही पिछली बार जब जदयू और राजद साथ आए थे तब तेजस्वी को डिप्टी CM बनाया गया था, परन्तु इस बार उनकी पत्नी राजश्री को डिप्टी CM बनाने की चर्चा है। वही इसकी वजह- तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई लोगों पर लगा घोटालों का दाग बताया जा रहा है। वही पिछली बार इसी मुद्दे को BJP ने जोर-शोर से उठाया था और नीतीश को लालू परिवार का साथ छोड़ना पड़ा था। वही राजश्री पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। इस कारण लालू परिवार में इस नाम की चर्चा है। वही बता दे की राजश्री को डिप्टी CM बनाने के मुद्दे पर लालू परिवार और राजद के कुछ खास बड़े नेताओं के बीच बड़े स्तर पर चर्चा हुई है। इस बात पर हामी भरे जाने की संभावना है। परन्तु RJD की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये वजह हो सकती है डिप्टी CM बदलने की
बता दे की लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई सदस्य घोटाले के केस में फंसे हुए हैं। वही लालू प्रसाद पहले से चारा घोटाला का केस झेल रहे हैं। वही इसके बाद इनके ऊपर रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने का मामला अलग से दर्ज है। इसी केस में राबड़ी यादव और इनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी नामजद हैं। ये दोनों ही मामले सीबीआई के पास हैं। रेलवे वाले केस में सीबीआई की टीम ने हाल ही में और उसके पहले मई महीने में छापेमारी भी की थी। इसके अलावा सीबीआई के पास ही रेलवे होटल्स के टेंडर को लेकर भी एक केस दर्ज है। इस केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव नामजद हैं। वही ED ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का एक केस दर्ज कर रखा है। लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई लोग कानून की जद में आ चुके हैं। वही आशंका यह जताई गई है कि अगर जांच एजेंसियां कोई कार्रवाई करती हैं तो सरकार पर कोई संकट न आए। इस कारण राजश्री के नाम को आगे किया गया है, क्योंकि इनकी छवि पूरी तरह से बेदाग है। राजश्री पर कोई केस नहीं है।