September 8, 2024

किताबी वार : CM नीतीश के बाद नंद किशोर यादव पर लिखी बुक ‘बुलंद आवाज’ का सम्राट चौधरी ने किया लोकार्पण

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के बाद भाजपा नेता नंद किशोर  यादव पर भी लिखी किताब ‘बुलंद आवाज़’ का विमोचन आज पटना के विद्यापति भवन में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया। वही इस कार्यक्रम में BJP के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस किताब में लेखक राकेश पावीर ने नंदकिशोर यादव के जीवन संघर्ष और उनके जनता के लिए गये कार्यों को दिखाया है। वही इस कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुमरार विधायक अरुण सिन्हा, पाटलिपुत्र संसद रामकृपाल यादव, पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी, शहनवाज़ हुसैन सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे। वही इस मौके पर सीता साहू ने कहा कि नंद किशोर यादव से हम सबको सीखना चाहिए। संघर्षों के बावजूद भी जनता के लिए लड़ाई लड़ कर उनको अपना हक दिलाया है। वही इस बुक में नंद किशोर यादव ने अपने राजनैतिक जीवन में जिन-जिन लोगों की आवाज़ बुलंद कि है उसे राकेश पावीर ने दिखाया है। विमोचन के दौरान लेखक राकेश पावीर ने कहा की नंद किशोर यादव ने हमेशा जनता के लिए आवाज़ उठायी है, इसलिए वह मेरे नजर में जन नेता हैं। बिहार की जनता ने हमें सत्ता का जनादेश दिया था। ताकि हमने विकास और सुसाशन की राज पर जो कदम बढ़ाए थे, उसकी रफ़्तार तेज़ हो सके। जिस तरीक़े से यादव तत्परता और तैयारी से सदन में उपलब्ध हर उस अवसर का जनहित के लिए उपयोग किया है उसीतरह यह किताब राजनीतिक के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व नवागत जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed