November 22, 2024

WTC फाइनल कल : इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला, ट्रॉफी के साथ नजर आये दोनों कप्तान

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से WTC का फाइनल खेला जाएगा। वही लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले फाइनल को जीतने वाली टीम ICC के सभी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। अब कल होने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस WTC ट्रॉफी के साथ नजर आए। वही ट्रॉफी के साथ दोनों देशों के कप्तान की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, WTC फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ICC की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आएं। यह ट्रॉफी न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे रॉस टेलर ने फाइनल खेलने वाले को सौंपी है। बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी।

वही इससे पहले भी भारतीय टीम इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है। टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल खेला था। हालांकि, उस समय भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार खिताबी सूखा खत्म कर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी। वही इधर इस मैच से पहले विराट कोहली ने कहा कि मेरे ख्यामल से द ओवल में स्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी। हमें सपाट पिच नहीं मिलेगी और बल्लेेबाजों को सतर्क रहना होगा। एक बल्लेिबाज को सतर्कता से खेलते हुए तकनीक व अनुशासन का महत्वत समझना होगा। स्थितियों के हिसाब से आपको खेलते हुए अपने अनुभव का उपयोग करना होगा। हम पहले से कुछ भी सोच समझकर नहीं खेल सकते हैं कि यह पिच किस तरह बर्ताव करेगी। हमें इस पिच के मुताबिक खुद को ढालना होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed