PATNA : पालीगंज के तीन बन्द घरों का ताला तोड़ लाखो की हुई चोरी
पटना। पालीगंज ख़िरीमोड थाना के खानपुरा गांव स्थित तीन बन्द घरों का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने लाखों का सामान चुराकर भाग निकला। वही, पीड़ितों ने आज ख़िरीमोड थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव निवासी रामविनय शर्मा, राम उदय शर्मा व नीलेश कुमार सभी बिभिन्न कार्यो से अपने घरों में ताला लगाकर बाहर रहता है। वही नीलेश कुमार भारतीय नौ सेना में कार्यरत है। उन सभी को ग्रामीणों ने आज मोबाइल के माध्यम से घर के मुख्य दरवाजे पर लगी हुई ताला को टूटी हुई होने की सूचना दिया। सूचना पाकर तीनो ने घर पहुंचा तथा घर की तलाशी लिया। तो पाया कि सभी कद घरो के मुख्य दरवाजे पर लगी ताला टूटी हुई है। अंदर जाकर देखा तो पाया कि गोदरेज, आमिर व बक्से भी टूटी हुई है। साथ ही सभी सामान बिखरा हुआ है। जब सामानों की तलासी लिया तो पाया कि कीमती, गहने, बरतने, कपड़े व कम्बले सहित लाखो रुपये का सामान गायब है। यह देख पीड़ितों ने ख़िरीमोड थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की लिखित शिकायत किया है। वही इस मामले में ख़िरीमोड पुलिस ने बताया कि दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।