मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख व समृद्धि की कामना

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा पर राज्य परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा, सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की व प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री ने भगवान विवकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा पर समस्त राज्यवासियों एवं दोवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाए दीं।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पुलिस महानिदोक एसके सिंघल, अपर पुलिस महानिदोक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिरीक्षक पटना क्षेत्र संजय सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed