February 7, 2025

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बोले डॉ. वीपी सिंह : तंबाकू सेवन से देश में हर घंटे हो रही 90 लोगों की मौत

पटना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सवेरा कैंसर और मल्टीस्पेसलिटी अस्पताल एवं आर एस मेमोरीयल कैंसर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से तंबाकू निषेध हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ. वीपी सिंह ने अस्पताल परिसर में परिजनों और मरीजों को तंबाकू निषेध हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ. वीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू से होने वाले कैंसर मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। श्री सिंह ने आगे कहा की दुनिया भर में आज तंबाकू के सेवन से लगभग 50 लाख लोग हर साल मरते हैं, जबकि यह आंकड़ा भारत में दस लाख से ज्यादा है, जो 2025 तक 25 लाख तक पहुंच जायेगा। भारत में 2.5 करोड़ तंबाकू ग्रसित लोग हैं। इनमें 20 प्रतिशत सिगरेट, 40 प्रतिशत बीड़ी और 40 प्रतिशत पानी खैनी आदि चबाते हैं। लगभग 55 हजार बच्चे हर साल इसके शिकार हो रहे हैं। हर साल तंबाकू जनित रोगों से 10 लाख लोग मरते हैं, यानी हर घंटे 90 लोगों की मौत की वजह सिर्फ तंबाकू है। उन्होंने बताया कि तंबाकू और इसके धुएं में लगभग 4000 केमिकल पाये गए हैं, जिनमें 60 से अधिक केमिकलों का कैंसर से सीधा रिश्ता है। बिहार में लगभग पांच लाख कैंसर रोगी में 60 प्रतिशत तंबाकू जनित हैं। तंबाकू सेवन से पुरूषों में नपुंसकता और महिलाओं में प्रजन्न क्षमता भी कम होती जा रही है, इसलिए तंबाकू के कुप्रभावों से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया है।
इस दौरान डॉ. आकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू से दुष्प्रभाव के खिलाफ हमने जो अभियान चलाई है, उसे सफल बनाने में लोग अपना अहम योगदान दें। तभी हम तंबाकू मुक्त समाज बना सकेंगे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से तंबाकू उत्पाद पर रोक लगाने की सलाह दी और कहा कि आज देश के 15 राज्यों में तंबाकू पूरी तरह से प्रतिबंधित है। तंबाकू जनित रोगों में सबसे ज्यादा मामले फेफड़े और रक्त संबंधित रोगों के हैं, जिनका इलाज न केवल महंगा बल्कि जटिल भी है।
उक्त मौके पर डॉ. आरएन सिंह, आरटीएन आर एस सिंह, सुनित चंद्रा, एके रुंगटा, गोपाल भगत,  कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी से उमेश कुमार, डॉ. प्रतीक आनंद, डॉ. शंकर, डॉ. प्रितांजलि सिंह, डॉ. रवि कुमार, टीपी सिन्हा मौजूद रहे।

You may have missed