February 6, 2025

ग़ांधी मैदान में अटल जी पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी: अर्जित चौबे

  • अटल जी के जयंती के पूर्व संध्या लोक गायिका देवी करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

पटना। अटल विचार परिषद के मुख्य संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की संरक्षण में आगामी 25 दिसंबर 2024 को सनातन ध्वज वाहक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जन्म शताब्दी वर्ष एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 163वीं जन्मजयंती के लिए राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर अटल विचार परिषद के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे 23 दिसंबर को आज गांधी मैदान में भूमि पूजन कर एक प्रेस वार्ता कर बताया कि ग़ांधी मैदान में गेट नंबर 10 के सामने अंदर में अटल बिहारी वाजपेई का एक 15000 sqft का विशाल फेस पोट्रेट तैयार किया जा रहा हैं जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है 24 की सुबह तक पूर्णत: तैयार हो जाएगी एक विश्व रिकॉर्ड अटेम्प्ट भी होगा ।इसके निमित्त ग़ांधी मैदान में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया। 24 दिसंबर को इसकी झांकी भी लगेगी सैकड़ो स्कूलों के छात्र-छात्राएं अटल दौड़ जिसका थीम बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर है, क्विज कांटेस्ट सिंगिंग ,डांसिंग, फैंसी ड्रेस कंपटीशन ,एसे राइटिंग कविता पाठ समेत प्रतियोगिता है जो 25 दिसंबर को बापू सभागार के कार्यक्रम के पूर्ण होने वाले जो  है। 24 को शाम गांधी मैदान में लोक गायिका सुश्री देवी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है। वहीं प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के सह-संयोजक रजनीश तिवारी, रवि शांडिल अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

You may have missed