आज से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जुलाई में 6 शुभ मुहूर्त पर बजेगी शहनाई

पटना। आज से 61 दिनों के बाद फिर से मांगलिक कार्य शुरू होने जा रहे हैं। आमतौर पर मई और जून में शादियों का सीजन रहता था, लेकिन इस साल शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं थे। अब शुक्र के उदय होने से आज से फिर से मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे। जुलाई महीने में विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद एक बार फिर लंबे समय के लिए शादी की शहनाई बंद हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का उदय रहना आवश्यक माना जाता है। इस वर्ष 29 अप्रैल को शुक्र और 6 मई को गुरु अस्त हो गए थे, जिसके कारण मई और जून में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं थे। 29 जून को आषाढ़ कृष्ण सप्तमी तिथि पर शाम 7:52 बजे शुक्र पश्चिम दिशा में मिथुन राशि में उदय होंगे। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार, मांगलिक कार्यों के लिए नौ ग्रहों में से गुरु और शुक्र का उदय अनिवार्य माना गया है। इनके उदय होने पर हर तरह के शुभ मुहूर्त बनते हैं। साथ ही, यदि सूर्य और गुरु का संयोग हो तो यह और भी अधिक शुभ फलदायी होता है। अब गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ और विवाह आदि मांगलिक कार्य संपन्न हो सकेंगे। जुलाई माह में विवाह के लिए 7, 9, 11, 12, 13 और 15 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। 17 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू होने के कारण फिर से विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। चार महीनों बाद हरिप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह के साथ पुनः मांगलिक कार्य शुरू होंगे। हरि प्रबोधिनी एकादशी इस साल 11 नवंबर को है। उसके बाद नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25 और 26 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त मिलेंगे। दिसंबर में भी 2, 3, 4, 5, 9, 10, 13 और 14 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। दिसंबर में सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास प्रारंभ हो जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। इस प्रकार, इस साल विवाह के शुभ मुहूर्तों के हिसाब से जुलाई और नवंबर-दिसंबर के महीने महत्वपूर्ण रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के इन नियमों के कारण ही हर साल शुभ मुहूर्तों की तिथियां बदलती रहती हैं।

About Post Author

You may have missed