पटना के बापू सभागार में 23 को हम का कार्यकर्ता सम्मेलन, लोस चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
पटना। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार की राजनीति सरगर्मिया बढ़ती ही जा रही है। सभी राजनितिक पार्टियां लोस चुनाव को लेकर तैयरी में जुट गई है। वही इसी कड़ी में पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हम का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। वही इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है। हमलोग NDA के साथ हैं व बिना शर्त हमलोग एनडीए में आए थे और जो सीट हमलोग को मिलेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे और अन्य सीट पर NDA गठबंधन के जो उम्मीदवार होंगे उनकी सहायता करेंगे। विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम पार्टी के 4 विधायक हैं और हमारे पार्टी के सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी और हमारे सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं। उनके विचारधारा का साथ देना हमारा कर्तव्य है। इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, उसे कोई असर पड़ने वाला नहीं है। जब उनसे सवाल किया गया कि आपके पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आपको मंत्री बनाने की मांग की थी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक अनिल कुमार सिंह को भी मंत्री पद दिया जाए। अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता क्या कहें व क्या नहीं, यह उनकी बात है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि हमें कहीं से कोई लालसा नहीं है कि हमें मंत्री पद मिले या नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग NDA में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और मजबूती के साथ हम लोग NDA का साथ देते रहेंगे।