December 23, 2024

आरा में मतगणना सेंटर पर खाना खत्म होने पर कर्मियों का हंगामा, थोड़े देर के लिए काउंटिंग हुई बाधित

आरा। भोजपुर जिलें के आरा नगर निकाय के दूसरे चरण का मतगणना जारी है। आरा के हित नरायन क्षत्रिया विद्यालय में नगर निगम आरा, गड़हनी नरगर परिषद और कोइलवर नगर परिषद के नगर सरकार के मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतगणना किया जा रहा है। लेकिन मतगणना के बीच कुछ देर के लिए काउंटिंग थोड़े देर के लिए बाधित हो गया। मतगणना सेंटर पर खाना खत्म हो जाने के वजह से मतगणना में लगे कर्मियों के द्वारा कार्य को बाधित कर दिया गया और हो हंगामा भी किया गया। मतगणना केंद्र में ईवीएम से मतगणना कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को खाना नहीं मिल रहा था, जिसके वजह से पहले कर्मचारियों ने कार्य को बाधित किया। उसके बाद भी खाना नहीं मिला तो सभी कर्मचारी एक जगह एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे, जिसके बाद सदर एसडीएम ज्योति लाल सहदेव के द्वारा जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया। मतगणना में लगे कर्मी जैसे ही शांत हुए, वैसे ही खाना देने वाले कर्मचारी हंगामा करने लगे। खाना सप्लाई करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि उनके एक कर्मी राजकुमार को किसी अधिकारी के द्वारा लात-जूता से मारा गया है। इस मामले को भी सदर एसडीएम के द्वारा शांत कराया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed