February 7, 2025

कटिहार : पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूटे 4.16 लाख रुपये, हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

कटिहार । बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोरोना काल में भी अपराधी लूट, छिनई, हत्या की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। इधर, कटिहार में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 4 लाख 16 हजार लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिसिया इलाके में यह वारदात हुई जब कर्मचारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था। इसी दौरान हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे कैश छीन कर फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई करने की बात कही है.

 

You may have missed