जमुई जिले में बिजली की बड़ी कार्रवाई, बिल जमा नही करने वालों की बिजली कटाने का काम शुरू
जमुई। बिहार के जमुई जिले में बिजली के बकाएदार उपभोक्ता पर चल रही है बिजली विभाग का डंडा। प्रत्येक दिन जिले के सभी प्रखंडों में बकायेदारों की बिजली कट रही है। दर्जनों बिजली उपभोक्ता पर सर्टिफिकेट केस व जुर्माना भी लग रहा है। शहर के नारडीह, उझंडी, बछियार, किष्णपट्टी, बिहारी, कल्याणपुर सहित जिले में दर्जनों की संख्या में रोज बिजली कट रही है।
वही इस संबध में विभाग ने बताया कि शहरी हो या ग्रामीण जिस उपभोक्ता के पास 5,000 से अधिक का बिल बकाया है और जो प्रत्येक माह पैसा जमा नहीं कर रहे हैं उनकी बिजली कभी भी गुल हो सकती है। वही इस समय जिले में दर्जनों टीम विद्युत विच्छेद करने में लगी है। जमुई शहरी क्षेत्र में 4 टीम काम कर रही है। सभी टीम में सहायक अभियंता टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में चार कर्मी काम कर रहे हैं। वही झाझा शहरी क्षेत्र में 3 टीम काम कर रही है। सभी टीम सहायक अभियंता के अंदर काम रही है।