February 7, 2025

PATNA : सावन महोत्सव में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

पटना। इनरव्हील क्लब आफ शिवालजा के द्वारा शनिवार को बेली रोड स्थित ब्रांड फैक्ट्री मॉल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरिता प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रियंका कुमार तथा अन्य पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहित इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थी। आगत अतिथियों का स्वागत शिवालजा की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद द्वारा हस्तनिर्मित वस्तु देकर किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
इसके पश्चात संस्था की महिलाओं ने फिल्मी व पारंपरिक सावन के गीतों पर एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। हरे परिधानों में सजी महिलाएं जब रैंप पर उतरी तो सारा वातावरण सावन के माहौल में बदल गया। सभी महिलाएं बेहद आकर्षक लग रही थीं। मस्ती में झूमते हुए सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी। संस्था द्वारा क्विज एवं कई प्रकार के फन गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को आगत अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आॅफ शिवालजा का तीसरा स्थापना दिवस समारोह भी मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवालजा क्लब की सदस्य उर्वसी नयन, सीमा सिंह, विभा पांडे, मीता सिन्हा, प्रीति जैसवाल, पल्लवी, करुणा, रेणु, विनीत व पारो सरन ने मुख्य भूमिका निभाई।

You may have missed