फुलवारीशरीफ में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पटना। फुलवारीशरीफ स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार से इस्तीफा की मांग की और साथ ही महादलित समाज की बच्चियों के साथ हुई घटना के लिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग की है। धरना स्थल पर की संख्या ज्यादा देखी गई। इसमें दानापुर की पूर्व विधायका आशा सिन्हा सहित भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता शामिल थीं। कार्यकर्ताओं ने एक सूर में प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दो। पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एक गांव में सोमवार की सुबह घर के लिए जलावन लेने निकली महादलित समाज की दो बच्चियों अचानक लापता हो गई थी। दूसरे दिन गांव से कुछ दूरी पर एक बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था,जबकि दूसरी बच्ची गंभीर हालत में पाई गई थी, जिसका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है।