December 27, 2024

महिला आरक्षण बिल में OBC का कोटा निर्धारित करे मोदी सरकार : रत्नेश सदा

पटना। आज जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को बिना विलंब किए अमल में लाया जाना चाहिए। वरना यह भी मोदी सरकार का जुमला माना जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बिल में OBC समाज का कोटा भी निर्धारित किया जाना चाहिए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के साथ उनका समाज नहीं है इसलिए BJP इन दोनों नेताओं को इज्जत नहीं दे रही है। आज बिहार में सभी वर्गो के लोग माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ खड़े हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि 2024 में भाजपा की विदाई तय है इसलिए उनके लोग बौखलाए हुए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed