November 8, 2024

हाजीपुर : महुआ में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर व कर्मियों को बनाया बंधक

हाजीपुर। वैशाली जिले के महुआ में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। साथ ही डॉक्टर व कर्मियों को घंटों बंधक बनाए रखा। घटना बीते शुक्रवार की रात महुआ देसरी रोड के पेट्रोल पंप के पास की है। हालांकि शनिवार को दोनों पक्ष के लोगों ने आपसी मेल-मिलाप के बाद मामले को सुलझा लिया।

बताया गया कि महुआ अनुमंडल के पातेपुर थाना के राघोपुर नरसंडा के जितेंद्र राय ने अपनी पत्नी सुशीला देवी(30) का महुआ -देसरी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद महिला कुछ देर तक ठीक रही पर देर रात स्थिति बिगड़ गई और उसने बेड पर ही दम तोड़ दिया। यह  खबर मृतक के परिजन के अलावा सगे संबंधी और गांव वालों के मिली। शनिवार की सुबह नर्सिंग होम पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग नर्सिंग होम पर ऑपरेशन करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बवाल मचाने लगे तथा डॉक्टर और कर्मियों को बंधक बनाए रखा। बाद में दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपसी सहमति बनी और उसके बाद परिजन मृतक सुशीला देवी के शव को पिकअप वैन पर लादकर घर ले गए।

पति जितेंद्र राय ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम चार बजे उनकी पत्नी को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और 5:13 बजे निकाला गया। उन्होंने बताया कि 2 बजे रात में स्थिति बिगड़ी और महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी को बच्चेदानी में गड़बड़ी के कारण ऑपरेशन कराने आए थे। हालांकि यह मामला बवाल के बावजूद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed