भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बने 600 से अधिक रन

चेन्नई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी। मैच के पहले दिन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शतकीय पारियों से रिकॉर्ड की झड़ी लगाई वहीं दूसरे दिन टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत ने छह विकेट खोकर 603 रन बनाए और पहली पारी घोषित की। महिला टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही नौ विकेट खोकर 575 रन बनाए थे। यह मैच पर्थ में खेला गया था। वहीं भारत ने शनिवार की सुबह 109वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही ऋचा घोष ने चौका जमाया भारतीय महिला टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई। इस चौके से टीम का स्कोर 579 तक पहुंचा। हरमनप्रीत कौर दूसरे छोर पर जमी हुई थी। टीम का स्कोर 603 पहुंचा तो हरमनप्रीत कौर ने पारी घोषित करने का फैसला किया। इससे पहले मैच के पहले दिन भी भारतीय बल्लेबाजों को कमाल देखने को मिला। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की। यह महिला टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं यह किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। मंधाना 149 औऱ शेफाली 206 रन बनाकर आउट हुईं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया। पहले विकेट के लिए भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। 197 बॉल पर शेफाली 205 रन बनाकर आउट हुई जबकि मंधाना ने 161 गेंद पर 149 रन की पारी खेली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 जबकि ऋचा घोष ने 86 रन की पारी खेली। भारत ने महिला टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। भारतीय टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा जिसे लेडी सहवाग माना जाता है, उन्होंने एक बार फिर धमाका किया। वनडे और टी20 में आतिशी पारी खेलने वाली शेफाली ने टेस्ट में महज 194 बॉल पर 22 चौके और 8 छक्के मारते हुए डबल सेंचुरी जमाई। 113 गेंद पर इस विस्फोटक बैटर ने सेंचुरी जमाई थी जबकि पचास रन बनाने के लिए 66 बॉल का सामना किया था। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 603 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर की टीम ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 9 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस मामले में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ही है। इंग्लैंड के खिलाफ 1998 में 6 विकेट पर पहली पारी 569 रन बनाकर घोषित की थी। इससे पहले कंगारू महिला टीम भारत के खिलाफ 1984 में 525 रन बनाकर आउट हुई थी।

 

About Post Author

You may have missed