कटिहार में अपराधियों ने एक महिला की दोनों आंखें फोड़ी, जानिए पूरा मामला
कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक महिला के दोनों आंख फोड़ दी, बताया पटवा के संठी से महिला की आखें फोड़ी गई। घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल महिला का आंख कितना जख्मी है, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। दरअसल, घटना कटिहार के अमदाबाद थाना खेत्र अंतर्गत डगरा इंग्लिश गांव की है। पीड़िता की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है। पीड़िता का आरोप है कि बीते वो सोइ हुई थी। इसी दौरान कुछ लोग जबरन घसीटते हुए उसे पास के खेत ले गए। इसके बाद आरोपियों ने पटवा के संठी से महिला की दोनों आखें फोड़ दी।
पीड़िता की बेटी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी शमीम ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, घायल महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पीड़िता के आखों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने आखों पर पट्टी बांध दी है। हालांकि डॉक्टर ने यह नहीं बताया है कि महिला का आंख कितना जख्मी है और वह देख पाएगी या नहीं।