November 13, 2024

पालीगंज : व्रजपात से धान रोपण कर रही महिला की मौत, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

पालीगंज। शुक्रवार को पटना के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव से बाहर खेत में धान की रोपनी कर रही एक महिला की मौत व्रजपात से हो गयी।
मिली जानकरी के अनुसार, सिगोड़ी थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी बुद्ध भगवान मोची के 32 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी शुक्रवार की दोपहर गांव से बाहर खेत मे धान की रोपण कर रही थी। उसी दौरान आकाश में काले बादल छा गये व तेज हवा के साथ अचानक वर्षा शुरू हो गयी। उसी समय आकाश में बिजली चमकी व तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई। जिसके चपेट में आकर सुषमा देवी बुरी तरह झुलस गई। वहीं आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों के मन मे दहशत पैदा हो गयी व डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सुषमा देवी बुरी तरह से झुलसी हुई है। परिजन घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि मृतका के छोटे-छोटे पांच नाबालिग बच्चे हैं। सबसे छोटा बच्चा एक वर्ष का है। सभी बच्चे मां को याद करते बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। बच्चों के रोने से वहां का दृश्य मार्मिक हो गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed