दानापुर में एटीएम से पैसा निकालने गई महिला ठगी का शिकार, ठग युवक ने 1.50 लाख उड़ाये
पटना। दानापुर में एटीएम से पैसा निकालने गई महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आनंद बाजार निवासी सोनी देवी अपने पति के साथ सगुना मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से दस हजार रुपए निकालने गई थी। रुपए निकाल जैसे वह बाहर निकली। एक युवक अंदर गया और बाहर आकर कहा कि आपका ट्रांजेक्शन अभी तक कैंसल नही हुआ है, जिसके बाद मैं अंदर गई और ट्रांजेक्शन कैंसल करने के कोशिश की, लेकिन कैंसल नही हो पाया। उसके बाद एक युवक अंदर आया। जल्दी करने को कहने लगा। जैसे ही फिर से एटीएम कार्ड अंदर डाली एटीएम कार्ड अंदर फंस गया। जब बैंक में पासबुक अपडेट करवाने गई तो पाया कि मेरे अकाउंट से एक लाख पचास हजार की निकासी कर ली गई। जिसका लिखित आवेदन दानापुर थाना में दी है। अपने लिखित आवेदन में पीड़िता सोनी देवी ने बताया की पति के साथ सगुना मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दस हजार रुपए निकाल बाहर निकली। जिसके बाद एक युवक अंदर गया और बाहर आकर कहा की आपका ट्रांजेक्शन कैंसल नही हुआ है। जब तक कैंसल नही होगा हम रुपया नही निकाल सकते। जिसके बाद मैं अंदर गई कार्ड अंदर डाली लेकिन मेरा कार्ड अंदर फस गया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा। जब मैंने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो कहा की सगुना मोड़ स्थित बैंक में आइए। इसी क्रम में हमारा एटीएम उस व्यक्ति के द्वारा बदल दिया गया। जिसके बाद मेरे अकाउंट से एक लाख पचास हजार की निकासी कर ली गई। इस बाबत दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष एस के झा ने बताया की एटीएम कार्ड बदल कर साइबर फ्रॉड करने का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।