पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने महिला से लूटपाट, नगद समेत जेवरात छीनकर हुए फरार
पटना। बाईपास थाना क्षेत्र के करमली चक के नजदीक बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला से सोने के जेवरात और रुपए लूट लिए। महिला जीरो माइल से कच्ची दरगाह जा रही थी। घटना के बाद रोती हुई महिला बाईपास थाना पहुंची। थाना में आवेदन को लेकर महिला को कई घंटों तक बिठाए रखा। इसके बाद आवेदन लेकर महिला को छानबीन की आश्वासन दी गई है। बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला फिलहाल नहीं आया है। पता लगाने में जुट गए हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि उनका नाम रूबी देवी है। वैशाली की रहने वाली है। पटना के बाईपास स्थित मोहम्मद पुर में भी उनका परिवार है। दो बच्चों के साथ बुधवार को वह जीरो माइल से कच्ची दरगाह जाने के लिए ऑटो पर बैठी। रूबी देवी ने बताया कि उस ऑटो पर पूर्व से चार युवक सवार थे। ऑटो कुछ आगे बढ़ी तो अपराधियों ने उनसे सोने की ज्वेलरी की छिनतई कर ली।मंगलसूत्र, जितिया, ढोलना के अलावा ₹1000 नगद थे। सभी लूट लिया गया। फिर ऑटो से उतर कर युवक वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना बाईपास देने पहुंची तो थाने में घंटों तक बिठा कर रखा। महिला ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस तुरंत सक्रिय होती और अपराधियों की तलाश में छापेमारी करती तो सभी अपराधी पकड़े जाते।