महिला ने युवक की छेड़खानी का किया विरोध, मचा हंगामा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

पटना । आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास महिला ने युवक की छेड़खानी का विरोध किया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया व हड़कंप मच गया। इस घटना को देख वहां स्थानीय लोग भी जमा हो गए।

महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं युवक ने छेड़खानी के आरोप को गलत ठहराया व कहा कि मैंने कुछ नहीं किया। सिर्फ ऑटो से उतरने के दौरान महिला के पैर में पैर सट गया था।
युवक ने कहा कि इसी बात पर महिला गुस्सा गई व झगड़ा करने लगी। हालांकि लोगों ने उस युवक की एक नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट करने लगे। लेकिन पुलिस मामले का बीचबचाव करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।