February 24, 2025

छपरा : ससुराल वालों ने घर से निकाला तो तीन बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला, लोगों ने बचाई जान

छपरा। बिहार के छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद तिवारी घाट पर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन समय रहते हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें सही सलामत बच्चों के साथ नदी से बाहर निकाल लिए। बताया जाता है कि जलालपुर बिंटोलिया की एक महिला अपने आर्थिक तंगी के कारण साथ ही परिवार के द्वारा लगातार प्रताड़ित करने के कारण अपने तीन बच्चों के साथ आज दोपहर के समय चिरान तिवारी घाट गंगा नदी में छलांग लगा दी। इसे स्थानीय लोगों के मछुआरों के सहायता से सभी की जान बचा ली गई और उन्हें गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद महिला को उनके परिवार को सौंप दिया गया। महिला द्वारा नदी में छलांग लगाने के कारण पूछा गया। महिला ने बताया कि उसके पति और सास रोज उसे प्रताड़ित करते हैं। विरोध करने पर घर से बाहर निकाल दिया। वही पूरे शरीर पर चोट के निशान दिखाती महिला ने बताया कि किस तरह से हमारे परिवार वालों ने मुझ पर प्रताड़ना करते हैं जिससे तंग आकर के आज हमने यह कदम उठाया है। जबकि महिला के परिवार वालों ने इसे मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही। वही महिला के मायके वाले ने भी समझा-बुझाकर उसे घर में लेकर गई। मायके वाले ने भी बताया कि थोड़ी मानसिक स्थिति इनकी ठीक नहीं है इसी की वजह से घर में मारपीट और झगड़े होते हैं।

You may have missed