सहरसा में महिला का मर्डर : घर में घुसकर अपरधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

सहरसा। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है। बेखौफ अपराधी लगातार लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। वही ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने घर में सो रही महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही यह पूरी वारदात सौरबाजार थाना क्षेत्र के पतरघट ओपी झेत्र अंतर्गत सुरमाहा गांव की है। वही मृतक महिला की पहचान सुरमाहा गांव निवासी जालो यादव की 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अपने कमरे में सो रही थी, तभी हथियारों से लैस होकर अपराधी पहुंचे और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। वही फायरिंग की आवाज सुनाते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच लेकिन तबतक महिला की मौत हो गई थी। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मीरा देवी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अपराधियों ने महिला की हत्या क्यों की यह बड़ा सवाल बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने वारदात में शामिल अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

You may have missed