दानापुर में महाअष्टमी पर स्नान करने गई महिला की गंगा में डूबकर मौत, लोगों की जुटी भीड़
पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के नारियल घाट पर मंगलवार की अहले सुबह गंगा में स्नान करने के दौरान एक महिला डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र तकियापर की रहने वाली प्रतिमा देवी (50) सुबह घर वालों को बिना बताए महाअष्टमी को लेकर गंगा स्नान करने गई थी। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई, जिससे वह गंगा में डूब गई और उनकी मौत हो गई। महिला की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन गंगा घाट पहुंचे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दानापुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतका के पति जेडीयू नेता राज कुमार ने बताया की सुबह जब वह उठे तो अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया, जिसके बाद खोजबीन की तो पता चला को गंगा स्नान करने गई है। काफी देर तक घर नही पहुंची तब गंगा घाट पहुंच कर देखा तो पाया की घाट किनारे उनके कपड़े और पूजा का सामान पड़ा हुआ है, लेकिन उनकी पत्नी आसपास कही दिखाई नहीं दी। पास से गुजर रहे नाव में बैठे नाविक ने कहा की एक महिला की साड़ी दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसके द्वारा उक्त महिला को धकेल कर घाट किनारे लाया। जब शव का चेहरा देखा तो पाया की वह शव मेरी पत्नी का है। बता दें कि चार साल पहले भी राज कुमार का एक बेटा भी कुर्जी बालू पर घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया था। घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया की नारियल घाट पर एक महिला की डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।