फतुहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
फतुहा। सैदपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन पर सवार महिला ट्रेन के धीमी होने पर उतरने लगी। इस क्रम में वह ट्रेन की चपेट मे आ गई व उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत महिला की पहचान पटना सिटी के गुड़ की मंडी निवासी ललन प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुरुचि देवी के रुप में हुई है। ट्रेन पर महिला की बेटी कोमल कुमारी व पोता शिवम कुमार भी मौजूद था। लेकिन ट्रेन के गति में आने से दोनों बच्चे ट्रेन से नहीं उतर पाए। स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव होने के बाद दोनों बच्चे उतरकर ट्रैक के रास्ते घटनास्थल पर पहुंचे व रोने बिलखने लगे। जानकारी होते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
बताया जाता है कि मृत महिला अपने बेटी व पोते के साथ जहानाबाद के बंधु गंज जाने के लिए गुलजारबाग में ट्रेन पर सवार हुई थी। बाजार समिति के पीछे सैदपुर गांव के पास सिग्नल नही रहने के कारण ट्रेन रुक गई। महिला महारानी चौक से ऑटो पकड़ने के लिए यहीं पर ट्रेन से उतरने लगी। इसी बीच ट्रेन खुल गई और वह उसके चपेट मे आ गई।