December 23, 2024

बक्सर : तार की चपेट में आने से महिला की गई जान, मवेशियों के लिए घांस काटने जा रही थी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बक्सर। बिहार के बक्सर जिलें में मोतिसाबाद गांव के खेत मे बिछे धारा प्रवाहित तार की चपेट में एक महिला के आने से मौके पर ही मौत हो गई। आसपास कोई नही होने के कारण काफी देर तक महिला मृत अवस्था में पड़ी रही। कुछ देर बाद उस रास्ते से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दी। किसी ग्रामीण के सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वही शव कों कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही खेत अवैध तरीके से तार बिछाने वाले बोरिंग संचालक को हिरासत के ले लिया है। बता दे की यह घटना गुरुवार की दोपहर की है। कोरान सराय थाना क्षेत्र के मुंगाव पंचायत के मोतिसाबाद निवासी महिला सोभा देवी 48 वर्ष पति रामकुमार मवेशियों के लिए घांस काटने जा रही थीं। उसी रास्ते मे उपेन्द्र कुमार के द्वारा खेत मे सिंचाई के लिये अवैध तरीके से रास्ते मे ही बिजलीं का धारा प्रवाहित तार बिछाया गया था। जिसपर पैर पड़ गया और आसपास लोगो के न रहने के कारण उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों द्वारा कहा गया कि बार-बार रास्ते से तार हटाने के लिए बोला जा रहा था लेकिन नही हटाया गया। वही कोरान सराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस बोरिंग करने वाले संचालक को भी हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। पीड़ित परिवार द्वारा अभी कोई शिकायत दर्ज नही कराया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed