वैशाली के हाजीपुर के नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आई महिला की गई जान : परिजनों ने नर्सिंग होम में किया की तोड़फोड़, नस कट जाने जाने से महिला की नगई जान
वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में मरीज की मौत के बाद हाजीपुर में जमकर हंगामा हुआ। वही मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने घंटों हंगामा मचाया। वही वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए महिला को भर्ती कराया गया था। वही प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। बता दे की महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम ने PMCH रेफर कर दिया। जिससे गुस्साएं परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की और स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट भी किया। वही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया है। वही मृतका की पहचान तेरसिया गांव निवासी राजीव पासवान की पत्नी सीमा कुमारी के रूप में हुई है। वही महिला को प्रसव के लिए सदर अस्पताल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने से ब्लीडिंग बंद नहीं हुआ जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही इलाज में लापरवही का आरोप परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया और नर्सिंग होम में घंटों तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मामले की छानबीन शुरू की।